वसूली मामले को लेकर कप्तान का एक्शन- चार कांस्टेबल के लाइन हाजिर

जांच के निर्देश देते हुए पीड़ितों को सच्चाई सामने आने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।;

Update: 2024-11-30 08:45 GMT

शाहजहांपुर। इंग्लैंड में इलाके के दो युवकों द्वारा खालिस्तान के समर्थन में झंडा लहराये जाने के बाद हरकत में आए पुलिसकर्मियों ने युवकों के परिजनों को कार्यवाही का डर दिखाकर उनसे लाखों की वसूली कर ली। मामला उजागर होने के बाद एक्शन में आए कप्तान ने वसूलीबाज चारों सिपाहियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है और मामले की जांच शुरू करा दी है।

शनिवार को कप्तान की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के बाद अवैध रूप से की गई वसूली के मामले को लेकर चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर लाइन हाजिर किए गए सिपाहियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस कप्तान ने वसूली के इस मामले की जांच के निर्देश देते हुए पीड़ितों को सच्चाई सामने आने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

दरअसल शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के रहने वाले दो लड़के इंग्लैंड में पढ़ाई करने के लिए गए हुए हैं। इंग्लैंड में खालिस्तान के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान पुवायां थाना क्षेत्र से गए दोनों लड़कों ने खालिस्तान के झंडे लहराने के बाद उसके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस कर्मी खोजबीन करते हुए दोनों लड़कों के परिवारजनों तक पहुंच गए और परिवार को देशद्रोह का आरोप लगाकर इंग्लैंड गए लड़कों का वीजा रद्द कराने और जेल भेजने की धमकी दे डाली।

आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने दबाव बनाकर एक युवक के परिवार से 80000 और दूसरे से ₹50000 ऐंठ लिए। मामले की जानकारी जब युवकों के रिश्तेदार बलजीत सिंह को हुई तो उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय को सौंपी है। आरंभिक जांच के बाद एसपी ने आरोपी चारों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।Full View

Tags:    

Similar News