1 मंथ- क्राईम कंट्रोल करने हेतु कप्तान संजीव की क्रिमनलों पर कड़ी कार्रवाई

एसएसपी संजीव सुमन की अगुवाई में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 1 माह में किये गये गुडवर्क से खोजी न्यूज आपको रूबरू कराता है।

Update: 2023-04-01 10:06 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस क्राइम कंट्रोल करने के उद्देश्य से क्रिमनलों पर हावी दिखाई दे रही है। मुजफ्फरनगर पुलिस हर मोड़ पर बदमाशों की कमर तोड़ने का वर्क कर रही है। गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम का हौंसला बढ़ाने के एसएसपी संजीव सुमन द्वारा उनको ईनाम भी दिया जा रहा है। एसएसपी संजीव सुमन की अगुवाई में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा मार्च के माह में किये गये गुडवर्क से खोजी न्यूज आपको रूबरू कराता है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दर्जनों बदमाशों का हाफ एनकाउंटर किया है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखते हुए खुद पर भी कार्रवाई होने के डर से बदमाशों ने थाने पर पहुंचकर भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई। पुलिस ने चोरों, हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए घटनाओं का खुलासा कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। मुजफ्फरनगर पुलिस की मार्च की कार्रवाई का यही दी एंड नहीं होता। पुलिस ने नशा तस्करों पर हंटर चलाते हुए लाखों रूपये का नशे का माल बरामद किया। तेज स्पीड से चलाये गये वारंटियों के खिलाफ अभियान से वारंटियों में खलबली मची रही। खाते से रकम उड़ाने वाले साइबर ठग के चंगुल से रकम निकालकर पुलिस ने पीड़ित को वापस कराई। इतना ही नहीं व्यापारी को चूना लगाने वाले अपराधियों पर भी मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपना शिकंजा कसा है। एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा की गई मार्च के महीने की कार्रवाई को खोजी न्यूज आपके समक्ष पेश करता है।


पुलिस से उलझने वाले बदमाशों का मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर

एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में मुजफ्फरगनर पुलिस, पुलिस पर हमला बोलकर भागने वाले अपराधियों का मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर कर दबोच रही है। एसएसपी संजीव सुमन की अगुवाई में थाना खतौली पुलिस ने 5 मार्च 2023 को एक हिस्ट्रीशीटर, थाना शाहपुर ने 6 मार्च 2023 को डकैती की घटना का अनावरण करते हुए बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश, थाना खतौली पुलिस ने 10 हजार रूपये के इनामी बदमाश, थाना शाहपुर पुलिस ने 13 मार्च को मुठभेड़ में एक लुटेरे का, थाना बुढ़ाना पुलिस ने 14 मार्च को मुठभेड़ में एक लुटरे का, थाना मंसूरपुर पुलिस ने बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक लुटेरे का, शहर कोतवाली पुलिस ने 18 मार्च को मुठभेड़ में नशे के एक तस्कर का, थाना तितावी पुलिस ने 19 मार्च को 2 घंटे में लूट का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में दो लुटेरों का, थाना रामराज पुलिस ने तितावी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में फरार एक बदमाश का, शहर कोतवाली पुलिस ने दो बदमाशों का, शहर कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर गौकश का, थाना बुढ़ाना पुलिस ने दो दिवस पूर्व मुठभेड़ में एक बदमाश का हाफ एनकाउंटर किया है।


चोरियों का राजफाश- माल सहित लाखों की रकम बरामद- चोरों को भेजा जेल

एसएसपी संजीव सुमन की अगुवाई में यूं तो कई थानों की पुलिस ने चोरियों का राजफाश करते हुए चोरी का माल बरामद कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। खोजी न्यूज आपको बड़ी चोरियों के खुलासे से रूबरू कराता है। थाना छपार पुलिस ने 2 मार्च 2023 को गाड़ी से कैश चोरी करने की घटना का अनावरण करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया, जिनके पास से पुलिस ने 13 लाख 77 हजार रूपये बरामद किये। थाना मंसूरपुर पुलिस ने 21 मार्च 2023 को चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के दो आरोपियों को अरेस्ट उनके कब्जे से 2 लाख 10 हजार 700 रूपये बरामद किये हैं। अरेस्ट किये गये चोरों ने गांव बोपाडा के रहने वाले नीरज के घेर में घुसकर अलमारी से लाखों की रकम पार की थी।

हत्याओं का किया गया खुलासा- कातिलों को किया कारागार में कैद

थाना फुगाना पुलिस ने 24 घंटे में कुरावा गांव के जंगल में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट किया। थाना खतौली पुलिस ने 26 मार्च को कुलदीप उर्फ दीपक की हत्या का अनावरण करते हुए दो हत्या के आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने हत्यारोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया था।


एनकाउंटर का खौफ- पुलिस के सामने बदमाशों का सरेंडर

एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस बदमाशों पर हावी है। पुलिस को गिरफ्तार करने के लिये एसएसपी संजीव सुमन की अगुवाई में पुलिस बदमाशों का मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर कर सलाखों के पीछे भेज रही है। हाफ एनकाउंटर के डर से बदमाशों में कहीं ना कहीं खाकी का खौफ दिखाई दिया, जिसके चलते अंकुर उर्फ राजा नामक बदमाश थाने मंसूरपुर पर तख्ती लेकर पहुंचा, जहां पर उसने भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई। अपराधी की तख्ती पर लिखा था कि योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई। वहीं थाना खतौली पर आमिर पुत्र यासीन निवासी बदमाश ने पहुंचकर पुलिस के सामने हाथ जोड़ते हुए अपराध से तौबा कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।


डोडा, शराब की तस्करी करने वालों पर शिकंजा- लाखों का नशीला पदार्थ बरामद

थाना शाहपुर पुलिस ने 14 मार्च 2023 को चेकिंग के दौरान पंजाब से कैंटर में भरकर लाई जा रही 440 पेटी अग्रेजी शराब सहित दो बदमाशों को दबोचा है। थाना शाहपुर द्वारा बरामद की गई शराब की कीमत 16 लाख बताई गई थी। गुडवर्क करने वाली थाना शाहपुर पुलिस टीम को एसएसपी संजीव सुमन ने 25 हजार रूपये का इनाम दिया था। थाना तितावी पुलिस ने गश्त के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों को अरेस्ट करते हुए उनके पास से 66.50 किलोग्राम डोडा पोस्ट चूर्ण, अफीम बरामद की। पुलिस द्वारा तस्करों से बरामद की गई नशे के सामान की कीमत 3.5 लाख रूपये बताई गई थी। वहीं थाना खतौली पुलिस ने भी दो मादक पदार्थ तस्करों पर को दबोचते हुए 4.5 लाख रूपये की कीमत का 40 किलोग्राम गांजा पकड़ा।

दो दिन में वारंटियों की गिरफ्तारी का दोहरा शतक

विभिन्न मामलों में अभियुक्त फरार चल रहे थे। अदालत द्वारा समन भेजा जा रहा था लेकिन कोई तारीख पर नहीं जा रहा था, जिसके बाद अदालत ने विभिन्न मामलों में अदालत में गैर हाजिर चल रहे अभियुक्तों के वारंट कर दिये। वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये मुजफ्फरनगर पुलिस ने विगत सप्ताह अभियान चलाया, जिसके तहत दो दिन में 202 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।


व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वालों को दबोचा

थाना बुढ़ाना पुलिस ने व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 107 चीनी के कट्टे, 6 लाख 60 हजार रूपये, 18 टायरा एक ट्रक, फर्जी आर.सी., फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार में भेज दिया।

साइबर ठग ने व्यक्ति को बनाया शिकार- पुलिस बनी पीड़ित का सहारा

गौरतलब है कि सलीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम सठेडी थाना रतनपुरी द्वारा साइबर हेल्प डेस्क थाना खतौली पर शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से 1 लाख 60 हजार की रकम उड़ा दी है। साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त टीम ने मामला का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की 1 लाख 40 हजार रूपये वापस कराये गये।

Tags:    

Similar News