कप्तान ने चलाई तबादला एक्सप्रेस- 4 इंस्पेक्टर और 20 दरोगा हुए ट्रांसफर

पुलिस कप्तान ने फेर बदल करते हुए चार इंस्पेक्टर और 20 दरोगाओं का ट्रांसफर कर दिया है।;

Update: 2024-03-04 04:40 GMT

लखनऊ। पुलिस कप्तान ने फेर बदल करते हुए चार इंस्पेक्टर और 20 दरोगाओं का ट्रांसफर कर दिया है।

गौरतलब है कि फतेहपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने तबादला एक्सप्रेस चलते हुए इंस्पेक्टर राजेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल, इंस्पेक्टर लान सिंह को अपराध शाखा विवेचना सेल से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, इंस्पेक्टर बटेश्वर नाथ दुबे को प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन से इंस्पेक्टर क्राइम कल्याणपुर व इंस्पेक्टर सुनील कुमार शुक्ला को क्राइम ब्रांच विवेचना सेल से प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई की जिम्मेदारी सौंप दी है।

इसके साथ ही एसपी उदय शंकर सिंह ने सब इंस्पेक्टर जितेंद्र त्रिपाठी को पुलिस लाइन से हथगाम, ब्रह्मदेव यादव को पुलिस लाइन से हुसैनगंज, संजीव कटारिया को पुलिस लाइन से असोथर, योगेश कुमार चतुर्वेदी को एसएसआई थाना धाता, संजय सिंह को लाइन से मलवां, यशकरण सिंह को पुलिस लाइन से बिंदकी थाना, चिंतामणि यादव को पुलिस लाइन से किशनुपुर, एसएसआई आलोक कुमार तिवारी को धाता से बकेवर थाने की मुसाफा चौकी प्रभारी, सौरभ शर्मा को मुसाफा चौकी प्रभारी से कल्याणपुर थाने भेजा गया है।Full View

इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने गुलाब मौर्य को सदर कोतवाली से सदर अस्पताल की अस्थाई चौकी का प्रभारी, विजय कुमार त्रिवेदी को बहुवा चौकी प्रभारी से जाफरगंज की देवरीबुजुर्ग चौकी प्रभारी, सुमित नारायण तिवारी को देवरीबुजुर्ग चौकी से ललौली थाने की बहुआ चौकी प्रभारी, बृजेंद्र कुमार को चांदपुर से हुसैनगंज, महीप सिंह को सदर कोतवाली से हथगांव तथा जहानाबाद के एसएसआई राजेश कुमार सिंह का हथगांव किया गया ट्रांसफर कैंसिल कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News