साईकिल से हाल जानने पहुंच जाते हैं कप्तान- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

युवा पुलिस कप्तान द्वारा किये गये औचक निरीक्षण से खोजी न्यूज आपको रूबरू कराता है।

Update: 2023-02-18 15:16 GMT

शामली। आईपीएस अफसर हो या आईएएस अफसर सभी अफसरों का काम करने का तरीका अलग होता है। सभी आईपीएस अफसर अलग-अलग अंदाज में पुलिसिंग करते हैं। एक ऐसे ही अलग अंदाज में पुलिसिंग करने वाले साल 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी भी हैं, जिनका नाम अभिषेक है। युवा आईपीएस अफसर अभिषेक ने जनपद शामली के पुलिस कप्तान का 25 जून 2022 को कार्यभार ग्रहण किया था। युवा कप्तान के भीतर एक अलग ही बात है, जो बहुत कम अफसरों में देखने को मिलती है। युवा कप्तान अभिषेक अपनी पुलिस टीम द्वारा किया गया गुडवर्क करने पर उनका हौसला बढ़ाते हैं और उस गुडवर्क श्रेय भी उनको ही देते हैं।

युवा पुलिस कप्तान अभिषेक जहां गुडवर्क करने पर अधीनस्थों को शाबाशी देते हैं वहीं कार्य के प्रति लापरवाही व नियमों से हटकर चलने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेने में कोई कोताही नहीं बरतते हैं। युवा पुलिस कप्तान अभिषेक साईकिल द्वारा अचानक थाने पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं तो ऐसे ही करीब 15 किलोमीटर दूर साईकिल से यकायक पहुंचकर कांवड़ मार्ग की व्यवस्थाओं का हाल जानते हैं। युवा कप्तान द्वारा अचानक से अधीनस्थों के बीच पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने से कहीं ना कहीं पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारियों में अपने काम के प्रति सक्रियता बढ़ रही है क्योंकि उन्हें यह डर रहता है कि अगर कार्य में या ड्यूटी में लापरवाही की तो उसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है।

युवा पुलिस कप्तान अभिषेक द्वारा फरवरी के इस माह में ही दो बार साईकिल से औचक निरीक्षक किया है। युवा पुलिस कप्तान द्वारा किये गये औचक निरीक्षण से खोजी न्यूज आपको रूबरू कराता है।


युवा पुलिस कप्तान अभिषेक शनिवार को अपने आवास से साइकिल पर सवार होकर चलें और अपनी साइकिल के थाना कैराना इलाके में पढ़ने वाली यमुना ब्रिज चौकी पर ब्रेक मारे। जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर आए कप्तान को सादी वर्दी में साइकिल पर सवार होता देख वहां मौजूद पुलिस अफसर व पुलिस कर्मचारी अचंभित रह गए। युवा पुलिस कप्तान द्वारा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान युवा पुलिस कप्तान अभिषेक ने कैराना क्षेत्र अधिकारी अमरदीप मौर्य और थाना कैराना के कोतवाल पंकज कुमार त्यागी से कावड़ ड्यूटी प्वाइंटों बारे में जानकारी की। निरीक्षण में मिली खामियों को देखकर युवा पुलिस कप्तान अभिषेक द्वारा पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


इससे पूर्व में 2 फरवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक जनपद पुलिस की सतर्कता का जायजा लेने के लिए साइकिल पर सवार होकर निकले और तकरीबन 15 किलोमीटर साइकिल को चलाते हुए पुलिस अधीक्षक सादी वर्दी में कांधला थाने पहुंचे। एसपी अभिषेक को सादे कपड़ों में अचानक आया देखकर पुलिसकर्मी इधर-उधर दौड़-धूप करने लगे और व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में जुट गए। हालांकि पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने थाने में मिली कमियों को लेकर पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के लिए थाने पहुंचने से पूर्व सड़क मार्ग से होकर गुजर रहे, जिस किसी ने भी एसपी को सादे कपड़ों में साइकिल चलाते हुए देखा तो वह अचंभित रह गए। एक आईपीएस अफसर को पुलिस की सतर्कता का जायजा लेने के लिए साइकिल पर होकर जाते देख लोग उन्हें एकटक निहारते रह गए।

युवा पुलिस कप्तान द्वारा किये औचक निरीक्षण की वीडियो व फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहे हैं, जिनको देखकर जनता उनकी प्रशंसा कर रही है। जनता का कहना है अगर अफसर यकायक पहुंचकर निरीक्षण करेंगे तो पुलिस अफसरों व पुलिस कर्मचारियों की खामियां जनपद के पुलिस मुखिया के सामने खुद ही आयेगी। ऐसे ही निरीक्षण करने से जिले की पुलिसिंग में बेहतर बदलाव नजर आयेंगे।



Tags:    

Similar News