कप्तान ने किये बड़े पैमाने पर ट्रांसफर- जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को महरौनी से बानपुर और रामनरेश यादव को नाराहट से बानपुर थाने पर भेज दिया है।;

Update: 2025-03-23 07:28 GMT

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मौहम्मद मुश्ताक ने कानून व्यवस्था को मजबून बनाये रखने के उद्देश्य से निरिक्षक स्तर के चार अधिकारियों सहित 17 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिये हैं।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने तबादले करते हुए निरीक्षक जीवराम को शिकायत प्रकोष्ठ से पैरवी सेल का प्रभारी, यशवंत सिंह को पैरवी सेल से ललितपुर कोतवाली, मुनेश भारती को तालबेहट से ललितपुर कोतवाली, और घनश्याम को पुलिस लाइन से थाना तालबेहट पर भेज दिया है। वहीं उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को महरौनी से बानपुर और रामनरेश यादव को नाराहट से बानपुर थाने पर भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने निरीक्षक और उपनिरीक्षक के अलावा 11 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों के भी तबादले किये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य आरक्षी दिनेश अवस्थी को कोतवाली से बानपुर, महिला मुख्य आरक्षी मोहिनी को सौजना से मदनपुर, विवेक राठौर को सौजना से कोतवाली, परमसुख को कोतवाली से महरौनी, बृजभान सिंह सेंगर को बानपुर से अभियोजन कार्यालय, विपिन अवस्थी को अभियोजन कार्यालय से महरौनी, महिला आरक्षी गोमती को तालबेहट से पूराकला, क्षेत्रपाल सिंह को पुलिस लाइन से न्यायिक समन सेल, शिवा मौर्या को कोतवाली से सम्मन सेल, प्रशांत को मदनपुर से गोपनीय कार्यालय और अनिल कुमार को गिरार से सौजना थाने पर तैनात किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News