SP यातायात अतुल का अतुलनीय काम, जाम से दिलायेगा निजात, रिक्शाओं पर एक्शन

उपरोक्त कार्यवाही से शहर क्षेत्र में जाम की समस्या को कम करने में सहयोग मिला है।;

Update: 2025-03-23 08:28 GMT

मुजफ्फरनगर। जिले में ई-रिक्शाओं की संख्या इतनी अधिक हैं कि जाम की समस्या से पूरा शहर उलझा हुआ नजर आता है और सड़कों पर नाबालिग भी रिक्शा चलाते हुए दिखाई पड़ते हैं। जाम की समस्या को सुलझाने के लिये अतुल कुमार चौबे ने एक अनूठा कदम उठाया और उनके द्वारा कहा गया कि सभी ई-रिक्शा चालकर अपनी ई-रिक्शा पर नाम, पता और लिखे, जिले में वही व्यक्ति ई-रिक्शा चलायेगा, जो उस ई-रिक्शा का मालिक है। इससे अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शाओं पर तो विराम लगेगा ही बल्कि नाबालिग भी ई-रिक्शा नहीं चला पायेंगे और ऐसा होता एक महीने से यातायात पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से दिखाई भी देना लगा है।

एसपी यातायात अतुल कुमार चौबे की अगुवाई में यातायात पुलिस द्वारा अभियान की शुरूआत की गई और इस अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा जिन वाहनों पर पीली पट्टिका नहीं मिली और पट्टिका में दर्ज विवरण के आधार पर यदि दूसरा व्यक्ति ई-रिक्शा चलाता और नाबालिग ई-रिक्शा चलाता हुए नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। उसकी का नतीजा है कि यातायात पुलिस द्वारा एक माह इस अभियान में की गई कार्रवाई के चलते सात लाख नवासी हजार रूपये वसूल कर राजकोष में जमा किये गये हैं।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में यातायात व्यवस्था को सुद्ढ करने के लिए एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत एक माह (22.02.25 से 22.03.25) में मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस द्वारा 445 ई-रिक्शाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर 789000/-रूपये (सात लाख नवासी हजार रूपये) वसूल कर राजकोष में जमा किया गया है तथा कार्यवाही जारी है।

बता दें कि अवैध रूप से निर्मित व नाबालिग बच्चों द्वारा चलायी जा रही ई-रिक्शाओं की रोकथाम एवं यात्री सुरक्षा के दृष्टिगत ई-रिक्शा पर चालक का विवरण नाम, पिता का नाम, पूरा पता एवं मो0नं0 पीले रंग पर काले रंग से अंकित कराये जाने की पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही से शहर क्षेत्र में जाम की समस्या को कम करने में सहयोग मिला है। यातायात पुलिस द्वारा दिये गये निर्देशों का आमजनमानस, व्यापारी बन्धुओं एवं ई-रिक्शा चालकों द्वारा भी पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News