मुठभेड़ में गोली लगते ही हाथ जोड़ने लगा बदमाश- बाइक व हथियार बरामद

घायल हुए बदमाश को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-03-25 06:01 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस एवं एसओजी द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दी गई मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश पुलिस पुलिस की गोली लगते ही हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। घायल हुए बदमाश को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से एक बाइक और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस उप महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी थाना निरीक्षक अपराध बुढ़ाना कर्मवीर सिंह की अगवाई में थाना बुढ़ाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की बुढ़ाना- कांधला रोड पर क्राउन कट से मंडवाड़ा जाने वाले रास्ते पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बुढ़ाना- कांधला रोड पर क्राउन कट के पास चेकिंग अभियान चला रही पुलिस द्वारा सामने से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार पुलिस की हिदायत को नजरअंदाज करते हुए मंडवाड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपनी बाइक को तेज गति से दौड़ने लगा।

पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाश के फायर से किसी तरह बाल बाल बची पुलिस ने जब जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश जमीन पर गिर पड़ा।

एसपी देहात ने बताया है कि पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के पास से बिना नंबर की एक स्प्लेंडर बाइक, 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल हुए बदमाश की पहचान मुकीम उर्फ मुक्की पुत्र तस्लीम निवासी थाना भवन के सामने नई कॉलोनी जनपद शामली के रूप में हुई।

एसपी देहात ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के खिलाफ शामली, गौतम बुद्ध नगर, दिल्ली, मुजफ्फरनगर, उत्तराखंड और हापुड आदि जनपदों में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज है।

एसपी देहात ने एनकाउंटर में घायल कर बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर संदीप चौधरी, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर सुमित सिंह, सब इंस्पेक्टर एसओजी अजय गौड, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल एसओजी जोगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल एसओजी कपिल, हेड कांस्टेबल एसओजी ब्रह्म सिंह, कांस्टेबल हरीश पाल सिंह, कांस्टेबल नकुल सागवान और कांस्टेबल एसओजी रवि राणा की पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया है।Full View

Tags:    

Similar News