एक्शन मोड में कप्तान अभिषेक- कई थानाध्यक्षो, दरोगाओ सहित दर्जनो निलंबित

जिले में आम जनमानस में अच्छे पुलिस कप्तान के रूप में अपनी छवि विकसित करते जा रहे हैं।

Update: 2024-09-29 13:44 GMT

बिजनौर। जिले के पुलिस कप्तान की कमान इन दिनों साल 2015 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अभिषेक झा के हाथों में है। आईपीएस अधिकारी अभिषेक झा को बिजनौर पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभाले हुए ढ़ाई महीने हो चुके हैं। पुलिस कप्तान ने कार्यभार ग्रहण करते हुए स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि भ्रष्ट एवं लापरवाह पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी और हुआ भी ऐसा ही। चार्ज संभाले चंद दिन हुए थे उसी दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने शहर कोतवाली पर तैनात एक दरोगा को विवेचना में लापरवाही करने पर निलम्बित किया था और फिर कप्तान की कार्रवाई नहीं रूकी और इसके चपेटे में आये अपने कर्तव्यों का पालन न करने वाले थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और कांस्टेबल। अब बिजनौर के पुलिस अधिकारी या पुलिस कर्मचारी सावधान हो जाएं और अपने कर्तव्यों का पालन करते रहें, वरना पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा की निलंबन की कार्रवाई में अगला नंबर आपका भी हो सकता है। पुलिस कप्तान अभिषेक झा द्वारा पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध की गई निलंबन की कार्रवाई से रूबरू होने के लिये पढ़िये खोजी न्यूज की पूरी खबर...

गौरतलब है कि 13 जुलाई 2024 को शासन ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये, जिसमें शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा को बिजनौर का पुलिस कप्तान बनाया। तबादला सूची में नाम आने के बाद आईपीएस अधिकारी अभिषेक झा ने 14 जुलाई 2024 को बिजनौर पुलिस कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया था। 15 जुलाई 2024 की बात है कि बिजनौर के पुलिस कप्तान अभिषेक झा मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए और इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा अपनी प्राथमिकता कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने के साथ-साथ जनसुनवाई करना, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों की बख्शीश न करने की बात कही गई थी। खोजी न्यूज सिर्फ आज आपको बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन न करने वाले पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई से रूबरू कराता है।

एसपी अभिषेक झा ने 20 जुलाई 2024 को शहर कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक दीपक कुमार को एक केस की विवेचना में लापरवाही बरतने के चलते निलम्बित किया। साथ ही एसपी अभिषेक द्वारा निलम्बित उपनिरीक्षक दीपक कुमार के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिये गये थे।

एसपी कप्तान अभिषेक झा ने 18 जुलाई 2024 को थाना मंडावर क्षेत्र में लग रहे मेले में हुई घटना के सम्बंध कार्रवाई न करने और उच्चाधिकारी को जानकारी न देने पर क्षेत्राधिकारी नगर की जांच रिपोर्ट के आधार पर मंडावर थानाध्यक्ष रवि तोमर और उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठी को 22 जुलाई 2024 को निलम्बित किया। साथ ही एसपी अभिषेक झा द्वारा दोनों के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये थे।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा जजी परिसर के गेट नंबर के सामने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता जसवीर सिंह की पत्नी से चेन लूटने वाले बदमाशों को कॉलोनी के दोनों गेट पर पुलिस की दो गार्द तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ने का न प्रयास करने पर 30 जुलाई 2024 को 6 सिपाहियों को निलम्बित किया गया।

एसपी अभिषेक झा द्वारा थाना कोतवाली देहात इलाके के गांव अकबराबाद में जमीनी विवाद में हुई भाईयों में मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने पर नजीबाबाद के जाफ्तागंज चौकी इंचार्ज भारत कुमार और कोतवाली पर तैनात सिपाही दीपक कौशिक को 30 जुलाई 2024 को निलम्बित किया गया।

थाना बढ़ापुर क्षेत्र के मधपुरी गांव में डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी पंकज कुमार ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मामले का एसपी अभिषेक झा ने संज्ञान लेते हुए सीओ राकेश वशिष्ठ नगीना से मामले की जांच कराकर रिपोर्ट के आधार पर 4 अगस्त 2024 को आरक्षी पंकज कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिये थे।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के मामले को लेकर शहर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी इंचार्ज हरिओम गौतम को 2 सितम्बर में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

तीन सितम्बर 2024 को छुट्टी को लेकर थानाध्यक्ष से भिड़े सिपाही आशीष को सीओ नजीबाबाद की रिपोर्ट पर एसपी अभिषेक झा ने अनुशासनहीनता करने पर निलम्बित कर दिया। इस मामले को लेकर एसपी अभिषेक झा द्वारा कहा गया था कि सिपाही गार्द कमांडर को गलत सूचना देकर और ड्यूटी छोड़कर नांगल थाने गया था। इस दौरान उसने अनुशासनहीनता दिखाते हुए माहौल खराब करने का कोशिश की थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

एसपी अभिषेक झा द्वारा शहर कोतवाली थाने पर कार्यरत सिपाही अमित कुमार और हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह को बिजनौर गंगा बैराज बैरियर चेक पोस्ट पर चेकिंग में लापरवाही के चलते सीओ सिटी की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर 4 सितम्बर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

पुलिस कप्तान अभिषेक झा ने स्योहारा थाना क्षेत्र के मंडोरी रोड पर मंदिर में हुई भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटना को छिपाने के मामले में 8 सितम्बर को स्योहारा थाना प्रभारी जीत सिंह को निलम्बित किया।

कुल मिलाकर बिजनौर के पुलिस कप्तान अभिषेक झा ने पुलिस कर्मियों पर लापरवाही बरतने के बाद कार्रवाई करके स्पष्ट कर दिया है कि वह बिजनौर जिले में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को भी बख्शने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि ढाई महीने के अपने कार्यकाल में अभिषेक झा बिजनौर जिले में आम जनमानस में अच्छे पुलिस कप्तान के रूप में अपनी छवि विकसित करते जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News