यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने का आरोप- सड़क पर उतरे अभ्यर्थी
गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सामने इकट्ठा हुए अभ्यर्थियों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ो अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए हैं। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सामने इकट्ठा हुए अभ्यर्थियों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है।
मंगलवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सामने स्थित पंत पार्क के पास इकट्ठा हुए अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी अपने हाथ में तख्तियां लेकर हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं। धरना प्रदर्शन करने के लिए अभ्यर्थी मंगलवार की सवेरे 10:00 बजे से ही पंत पार्क पर पहुंचना शुरू हो गए थे। सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में गोरखपुर के अलावा देवरिया एवं संत कबीर नगर के भी अभ्यर्थी शामिल है। अलग-अलग जनपदों से चलकर गोरखपुर पहुंचे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए पेपर को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बुला ली गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतरे अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोपों के मददेनजर सरकार की ओर से एक आंतरिक जांच समिति का गठन कर दिया गया है। समिति को प्रश्न पत्र लीक होने की शिकायतों के अलावा, प्रश्न पत्र की छपाई में गड़बड़ी और कुछ केंद्रों पर प्रश्नपत्र देरी से पहुंचने तथा फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से जारी हुए प्रवेश पत्र के मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति द्वारा दी जाने वाली जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी।