आया फोन-युवक आया बाहर-हुआ धमाका-युवक के उडे चिथडे

मोबाइल फोन पर आई घंटी के बाद रिसीव किए जाने पर बातचीत के उपरांत बाहर आए युवक के बम धमाके की चपेट में आकर चिथड़े उड़ गए।

Update: 2021-03-27 06:48 GMT

मेरठ। मोबाइल फोन पर आई घंटी के बाद रिसीव किए जाने पर हुई बातचीत के उपरांत बाहर आए युवक के बम धमाके की चपेट में आकर चिथड़े उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि युवक जहां पर खड़ा था, धमाके की चपेट में आकर वह सामने वाले मकान की दीवार से जाकर लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।  धमाके की चपेट में युवक की मौत 

दरअसल शनिवार की सवेरे लगभग 3.00 बजे महानगर की फूलबाग कॉलोनी इलाके के नेहरू नगर में रात का सन्नाटा पसरा हुआ था। दिन निकलने को तैयार हो रहा था और चिड़िया भी दिन निकलने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान नेहरू नगर की गली नंबर 3 में रहने वाले एक युवक लख्मी के पास फोन आया। फोन पर बातचीत करने के बाद युवक अपने घर से बाहर निकल आया।


बताया जा रहा है कि इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और उसकी चपेट में आकर युवक के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि बम का धमाका इतना जबरदस्त था कि युवक जिस घर के सामने खड़ा हुआ था और जहां पर यह बम धमाका हुआ। वहां पर युवक धमाके के बाद सामने वाले मकान की दीवार पर जाकर लगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सवेरे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बम धमाके की चपेट में आकर मौत का निवाला बना युवक बिहार निवासी लख्मी बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है कि आखिर बम धमाका करने वाला कौन था और किस कारण से लख्मी की बम से उड़ा कर जान ली गई है।





Tags:    

Similar News