दरोगा की बगैर नंबर की बुलेट का एसएसपी ने कटवाया चालान
एसएसपी ने चारों तरफ से घूमकर बाइक को देखा, लेकिन उसके ऊपर कहीं पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई नहीं दिया
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के साथ फरियादियों की शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जब दारोगा की बुलेट बाइक बिना नंबर के दिखाई दी तो विभागीय अधिकारी की इस लापरवाही को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए उसका चालान काटने के निर्देश दिए।
शनिवार को जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा था। शहर कोतवाली परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार तथा सीओ सिटी कुलदीप सिंह आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब एसएसपी अभिषेक यादव शहर कोतवाली में अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे थे तो उनकी निगाह कोतवाली परिसर में खड़ी एक दारोगा की बुलेट बाइक पर पड़ गई। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर का दूर तक भी नामोनिशान नहीं था।
अपनी सीट से उठकर बाइक के समीप तक पहुंचे एसएसपी ने चारों तरफ से घूमकर बाइक को देखा, लेकिन उसके ऊपर कहीं पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई नहीं दिया। अपने मातहत को कानून और नियमों की अनदेखी करते देख एसएसपी इस लापरवाही को सहन नहीं कर सके और दारोगा की बुलेट बाइक का चालान काटने का निर्देश दिया।
एसएसपी ने अपने सामने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए कानून का पालन करने को प्रेरित करने के लिए बाइक का चालान कटवाया।