सरेआम वकील को गोली से भूनने वाले सिराज के घर चला बुलडोजर
पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई बुलडोजर कार्यवाही के अंतर्गत आरोपी के मकान को जमींदोज कर दिया गया है
सुल्तानपुर। दिनदहाड़े वकील को सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारने वाले एक लाख रुपए के इनामी बदमाश के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई बुलडोजर कार्यवाही के अंतर्गत आरोपी के मकान को जमींदोज कर दिया गया है। कार्यवाही को अंजाम देने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल लगाया गया था।
रविवार को पुलिस और प्रशासन की ओर से हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत 3 अगस्त को अधिवक्ता आजाद अहमद को सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार देने के आरोपी सिराज अहमद के मकान को गिरा दिया गया है।
अदालत से कुर्की आदेश मिलने के बाद कोतवाली देहात पुलिस और प्रशासनिक अफसर आज रविवार को बुलडोजर को अपने साथ लेकर 100000 रूपये के इनामी बदमाश सिराज अहमद के लोलेपुर गांव स्थित मकान पर पहुंचे।
गांव में पहुंचे बुलडोजर की कार्यवाही को देखने के लिए भारी संख्या में मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। दोपहर तकरीबन 12.00 बजे 100000 रूपये के इनामी हत्यारोपी के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही शुरू की गई।
बदमाशों एवं माफियाओेेेेें के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही करने में लगे बाबा के बुलडोजर ने आहिस्ता आहिस्ता एक लाख के इनामी सिराज के मकान को गिराना शुरू किया और थोड़ी ही देर में उसे मलबे में तब्दील कर दिया।
जानकारी मिल रही है कि अब पुलिस कुर्की की ऐसी ही कार्यवाही करने के लिए दूसरे हत्यारोपी इस्लाम के घर भी पहुंचेगी।