अफसरों पर गोली चलाने वाले के मकान पर चला बुलडोजर- लगेगी रासुका
इस दौरान गार्ड की ओर से तकरीबन 25-30 राउंड गोलियां चलाई गई थी।
इंदौर। अस्पताल की जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाने गए तहसीलदार और पटवारी तथा टीम पर गोली चलाने वाले गार्ड के मकान को आज हुई कार्यवाही के अंतर्गत बुलडोजर चला कर गिरा दिया गया है। आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी गई है।
रविवार को इंदौर में कब्जा हटाने गए तहसीलदार एवं पटवारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी गार्ड के घर को पुलिस द्वारा बुलडोजर की सहायता से ढहा दिया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया है कि तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी सुरेश पटेल एवं अन्य के खिलाफ अब रासुका की कार्यवाही की जाएगी।
मिले घटनाक्रम के अंतर्गत अरविंदो हॉस्पिटल की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए तहसीलदार और पटवारी इसी महीने की 14 अगस्त दिन बुधवार को मौके पर पहुंचे थे।
तकरीबन 1:30 बजे जैसे ही अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही आरंभ की गई तो सिक्योरिटी गार्ड ने 12 बोर की बंदूक से पटवारी और तहसीलदार तथा टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। इस दौरान गार्ड की ओर से तकरीबन 25-30 राउंड गोलियां चलाई गई थी। जिस जमीन पर प्रशासन द्वारा कब्जा हटाया जा रहा था वह प्रवर्तन निदेशालय से अटैच हो गई है। गार्ड द्वारा फायरिंग किए जाने की इस घटना में नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा तथा पटवारी प्रदीप चौहान एवं मयंक चतुर्वेदी ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई थी।