ट्रैक्टर ट्रॉली से ASI को कुचलकर भागे रेत तस्कर के घर पर चला बुलडोजर
पुलिस अब सुरेंद्र एवं उसके बेटे आशुतोष के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही में करने जा रही है।
शहडोल। रेत का अवैध खनन करके ले जाते समय रोके जाने पर सहायक सब इंस्पेक्टर को ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर भागने वाले ट्रैक्टर मालिक के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलाते हुए उसे जमींदोज कर दिया है। रेत तस्कर के खिलाफ की गई बुलडोजर की इस कार्यवाही से अब अन्य रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है।
ब्यौहारी थाना पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जमोड़ी गांव में रहने वाले 30000 के इनामी ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र के मकान पर बुलडोजर चलाते हुए पुलिस ने उसके घर को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया है। अगस्त महीने में रेत की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके सुरेंद्र का ड्राइवर राज रावत बीती दरम्यानी रात समधिन नदी से रेत खनन करके ला रहा था।
इस दौरान एक वांछित की गिरफ्तारी करने के लिए जा रहे एएसआई महेंद्र बागरी ने जब रेत का खनन करके ला रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर एएसआई को कुचलता हुआ अपनी ट्रैक्टर ट्राली को आगे बढ़ाकर ले गया। इस दौरान अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एएसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बीती आधी रात के बाद हुई इस घटना के सिलसिले में आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना के बाद से फरार ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र की तलाश में उसके मकान पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।
पुलिस ने उसके ऊपर 30000 रुपए का इनाम घोषित करने के बाद उसके मकान को बुलडोजर कार्रवाई के अंतर्गत जमींदोज कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रैक्टर चालक राज रावत एवं आरोपी सुरेंद्र के बेटे आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब सुरेंद्र एवं उसके बेटे आशुतोष के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही में करने जा रही है।