बल्ब चोरी मामला-एसएसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड, शुरू हुई जांच
सीओ फूलपुर मनोज कुमार सिंह का कहना है कि वायरल हो रही वीडियो की जांच की जा रही है।
प्रयागराज। दुकान में लगे बल्ब चोरी के मामले का वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के घेरे में आए दरोगा को लापरवाही के मामले में सस्पेंड कर दिया है और बल्ब चोरी के मामले की जांच आरंभ करा दी है। एसएसपी की ओर से की गई इस कार्यवाही से अब पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फूलपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश शर्मा को लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की यह कार्यवाही एसएसपी द्वारा 7 अक्टूबर की रात का होना बताए जा रहे 28 सेकंड के बल्ब चोरी के मामले का वीडियो सामने आने के बाद की गई है। निलंबित किए गए दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है, जिसका जिम्मा एसएसपी द्वारा फूलपुर सीओ को सौंपा गया है।
दरअसल फूलपुुर थाना क्षेत्र के 7 अक्टूबर की रात का होना बताए जा रहे 28 सेकंड के वीडियो के भीतर एक सुनसान जगह पर दरोगा जी दिखाई देते हैं जो अपनी पतलून की दोनों जेब में हाथ डालकर थोड़ी देर वहां पर इधर से उधर विचरण करते दिखाई देते हैं। इसके बाद दरोगा जी वहां पर जल रहे एलईडी बल्ब को निकाल कर जेब में रख लेते हैं और वहां से चंपत हो जाते हैं।
सीओ फूलपुर मनोज कुमार सिंह का कहना है कि वायरल हो रही वीडियो की जांच की जा रही है। फिलहाल दरोगा से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रथम दृष्टया दरोगा की लापरवाही उजागर होने पर एसएसपी द्वारा उसे निलंबित कर दिया गया है।