टूटा कहर- गैस रिसाव के बाद पूरा इलाका सील- 9 की मौत, अनेक बेहोश

फैक्ट्री के भीतर हुए गैस रिसाव की चपेट में आकर 11 लोग बेहोश हो गए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत होना बताई जा रही है।

Update: 2023-04-30 04:52 GMT

लुधियाना। फैक्ट्री के भीतर हुए गैस रिसाव की चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई है। बेहोश हुए तकरीबन दर्जन भर लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों को गैस रिसाव की चपेट में आने से बचाने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर दिए गए हैं।

रविवार को पंजाब के लुधियाना के ग्यारसपुर स्थित फैक्ट्री के भीतर सवेरे के समय गैस रिसाव हो गया। एसडीएम स्वाति ने बताया है कि फैक्ट्री के भीतर हुए गैस रिसाव की चपेट में आकर 11 लोग बेहोश हो गए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत होना बताई जा रही है।


फैक्ट्री के भीतर गैस रिसाव होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिए। आसपास के लोगों को गैस रिसाव की चपेट में आने से बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से समूचे इलाके को सील कर दिया गया है।

फैक्ट्री के भीतर हुए गैस रिसाव की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है एवं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर हालातों को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News