सीबीआई के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर पोस्ट मास्टर- रंगेहाथ गिरफ्तार

गोंडा जिले के बड़ागांच डाकघर के पोस्ट मास्टर को रिश्वर के तौर पर 12 हजार 500 रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

Update: 2023-07-11 11:45 GMT

गोण्डा। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गोंडा जिले के बड़ागांच डाकघर के पोस्ट मास्टर को रिश्वर के तौर पर 12 हजार 500 रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सीबीआई ने बड़गांव डाकघर के पोस्ट मास्टर को शिकायतकर्ता से 12 हजार 500 रुपये की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया।


सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमें शिकायतकर्ता की मां के द्वारा डाकघर, बड़ागांव, गोंडा से खरीदे गए 50 हजार रूपये की एनएससी को परिपक्व होने पर जारी करने के लिये दस हजार रूपये की रिश्वत की माँग का आरोप है। आरोप है कि सत्यापन के दौरान नामांकित व्यक्तियों का दावा तय करने के लिए रिश्वत की राशि को बढ़ाकर 12 हजार 500 रुपये कर दिया गया।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 12 हजार 500 रुपये की रिश्वत मांगने व स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें सात लाख रूपये की नकदी के अतिरिक्त कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए। https://youtu.be/7BlH2hXvfBs

गिरफ्तार आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं उन्हें दिनाँक 20 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा।

Tags:    

Similar News