खेत की पैमाइश की एवज में रुपए वसूलता घूसखोर लेखपाल गिरफ्तार

किसान से खेत की पैमाइश के बदले रूपयों की वसूली कर रहे लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2022-09-04 06:21 GMT

वाराणसी। किसान से खेत की पैमाइश के बदले रूपयों की वसूली कर रहे लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। फूलपुर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद आज घूसखोर लेखपाल को अदालत के सामने पेश किया जा रहा है। जहां से लेखपाल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा। एंटी करप्शन की टीम की ओर से की गई इस कार्रवाई से जिले के लेखपालों में अब हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल वाराणसी जनपद के थाना बड़ागांव क्षेत्र के गांव गोकुलपुर निवासी किसान हरे कृष्ण पांडे पिछले काफी समय से अपने खेत की पैमाइश कराने के लिए इलाके के लेखपाल धर्मेंद्र चौरसिया के आगे पीछे घूमते हुए उससे अपनी जमीन की पैमाइश करने की गुजारिश कर रहा था। सरकारी तनख्वाह लेने के बावजूद लेखपाल धर्मेंद्र चौरसिया ने किसान से दो टूक कहा कि खेत की पैमाइश के काम के उसे 8000 रूपये देने होंगे। अनाधिकृत रूप से लेखपाल की डिमांड से परेशान हुए किसान ने उसे सबक सिखाने के लिए एंटी करप्शन की टीम के प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव से संपर्क किया और लेखपाल के कारनामों की शिकायत की।

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव ने किसान को 8000 रूपये के नोटों में केमिकल लगाकर थमा दिए और उन्हें लेखपाल को देने को कहा। एंटी करप्शन के प्रभारी के कहे के मुताबिक किसान ने लेखपाल से संपर्क किया और उसे 8000 रूपये देने की पेशकश की। रिश्वत लेने को उतावला हो रहे लेखपाल ने किसान को पिंडरा तहसील गेट के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर बुलाया। जैसे ही वहां पर किसान ने केमिकल लगे नोट लेखपाल को दिए, वैसे ही आसपास मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने छापामार कार्यवाही कर लेखपाल को पकड़ लिया। घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए धर्मेंद्र को साथ लेकर टीम फूलपुर थाने में पहुंची। जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे पुलिस के हाथों सौंप दिया। 

Tags:    

Similar News