पासपोर्ट वेरीफिकेशन की फीस के रूप में घूंस- हेड कांस्टेबल सस्पेंड

पासपोर्ट वेरिफिकेशन के बदले आवेदक से रिश्वत की वसूली करने वाले हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।

Update: 2023-09-17 10:58 GMT

गाजियाबाद। पासपोर्ट वेरिफिकेशन के बदले आवेदक से रिश्वत की वसूली करने वाले हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। 500 रुपए की रिश्वत वसूल कर रहा हेड कांस्टेबल मोबाइल के कमरे में कैद हो गया था। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आए पुलिस के आला अफसर ने रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की शिप्रा मॉल पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल सचिन राघव अपनी टेबल पर बैठकर कुछ कामकाज निपटा रहा था। इसी दौरान सामने खड़े व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल को 500 रूपये हाथ में थमा दिए। जिनमें एक नोट 200 रूपये का और तीन नोट 100 रुपए के थे।

हेड कांस्टेबल ने सहज में पकड़े गए यह रुपए अपनी टेबल की दराज में रख लिए। इसी दौरान किसी ने घूंसखोरी के इस मामले को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। 45 सेकंड का यह वीडियो जब शनिवार की देर शाम वायरल हुआ तो डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया और उसे सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच आरंभ कर दी है। भ्रष्टाचार के इस मामले की जांच एसीपी स्तर के अफसर को सौंपी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News