ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे गिरा ट्रक बना डिब्बा- तीन मरे

घायल हुए 2 लोगों को गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Update: 2023-03-20 05:25 GMT

एटा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा ट्रक ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गया और रेलिंग को तोड़ते हुए तकरीबन 20 फीट नीचे जा गिरा। धनी ऊंचाई से गिरा ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 2 लोगों को गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

सोमवार की सवेरे पिलुवा थाना क्षेत्र के ततारपुर ओवर ब्रिज के ऊपर हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित होने के बाद ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे आ गिरा। ट्रक घनी ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से तकरीबन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया है कि मृतकों की शिनाख्त अनस, इरफान एवं अच्छे खान निवासी महाजन टोला कुरावली जिला मैनपुरी के रूप में हुई है।

मैनपुरी के रहने वाले मोहम्मद सत्तार और शाहरुख खान इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। हादसे की पुलिस द्वारा अब जांच की जा रही है। तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Tags:    

Similar News