कड़ी सुरक्षा के बावजूद गायक कैलाश खेर पर फेंकी बोतल- आरोपी...
आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के दौरान विख्यात गायक कैलाश खेर के ऊपर बोतल फेंकने की घटना से चौतरफा अफरा तफरी मच गई।;
नई दिल्ली। आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के दौरान विख्यात गायक कैलाश खेर के ऊपर बोतल फेंकने की घटना से चौतरफा अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने भागदौड़ करते हुए गायक के ऊपर बोतल फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को जानकारी मिल रही है कि कर्नाटक में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के दौरान देश के विख्यात सिंगर कैलाश खेर के ऊपर बोतल फेंकी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद भी गायक कैलाश खेर पर हमला हो जाने की घटना से मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।
हमले के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने भागदौड़ करते हुए गायक पर बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ करते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।