BJP के बंदूकबाज MLA बोले- सीएम ने मुझे बना दिया क्रिमिनल
भारतीय जनता पार्टी के विधायक की गोलियों से घायल हुए शिवसेना नेता की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।
मुंबई। जमीन विवाद को लेकर थाने के भीतर शिवसेना नेता महेश गायकवाड को गोली मारने के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दोषी ठहराते हुए कहा है कि सीएम ने मुझे क्रिमिनल बना दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणपत गायकवाड ने शिवसेना नेता को गोली मारने के मामले में पुलिस द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी से पहले एक ऑडियो क्लिप जारी कर कहा है कि मेरे बेटे के साथ पुलिस स्टेशन के भीतर दुर्व्यवहार किया गया था और मेरी जमीन जबरदस्ती मेरे से छीनी गई।
बीजेपी एमएलए का कहना है कि यदि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहते हैं तो राज्य में अपराधियों की बाढ़ आएगी, क्योंकि एकनाथ शिंदे ने मेरे जैसे अच्छे इंसान को एक क्रिमिनल बना दिया है।
बीजेपी एमएलए का कहना है की जमीन छीने जाने से मैं बहुत परेशान था, इसलिए मैंने थाने के भीतर ही शिवसेना नेता के ऊपर गोली चलाई। मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि अगर कोई मेरे बेटे के साथ पुलिस स्टेशन के भीतर मारपीट करेगी तो क्या मैं देखता रहूंगा?
बीजेपी एमएलए का अपने बचाव में कहना है कि मैं उन लोगों को मारना नहीं चाहता था। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक की गोलियों से घायल हुए शिवसेना नेता की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।