बाइक चोरी एवं लूट का खुलासा- दो बदमाश गिरफ्तार, बाईके हुई बरामद

गिरफ्तार करते हुए थानाक्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी एवं लूट की 02 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया।

Update: 2022-10-29 10:44 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना शाहपुर पुलिस ने बाइक चोरी एवं लूट के मामले का खुलासा करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी एवं लूट की दो बाइक बरामद की गई है। अवैध असलाह भी दोनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया है। शनिवार को जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना विनय गौतम के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव की अगुवाई में उप निरीक्षक विजय पाल सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल नरोत्तम, कांस्टेबल सचिन कुमार कांस्टेबल विजय कुमार और कांस्टेबल प्रेम सिंह ने शातिर वाहन चोर एवं लुटेरे रामविलास पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम हड़ौली थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर तथा सन्नी पुत्र सहेन्द्र निवासी ग्राम कुटबी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर

को गिरफ्तार करते हुए थानाक्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी एवं लूट की 02 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी 01 मोटरसाइकिल, लूटी गयी 01 मोटरसाइकिल सहित 01 मसकट मय 01 जिंदा कारतू 12 बोर व 01 नाजायाज चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने दोनों बदमाशों की गई पूछताछ के आधार बताया है कि तांक में लगे में लगे दोनों बदमाश मौका देखकर मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे एवं अकेले मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से घात लगाकर मोटरसाइकिल छीनकर भाग जाते थे तथा कुछ समय के लिए नोएडा में जाकर छिप जाते थे। अभियुक्तगण चोरी व लूट की मोटरसाइकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सस्ते दामों में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 23.10.2022 को कमला देवी इण्टर कॉलेज के पास से 01 मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति से उसकी मोटरसाइकिल छीनी गयी थी तथा दिनांक 25.10.2022 को पशु पैठ मैदान कस्बा शाहपुर से 01 मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना कारित की गयी थी । थाना शाहपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो घटनाओं के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।

Tags:    

Similar News