रेलिंग से टकराकर 40 फुट नीचे गिरी बाइक- हो गई 2 लोगों की मौत

फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार की देर रात हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।

Update: 2023-01-20 05:11 GMT

इटावा। बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक रेलवे फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ते हुए 40 फुट नीचे जा गिरे। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।

इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार की देर रात हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। गुरुग्राम के शॉपिंग मॉल में बाउंसर की नौकरी करने वाले दोनों युवक बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम से इटावा लौट रहे थे।

बाइक की स्पीड तेज होने की कारण वह अनियंत्रित होने के बाद रेलवे फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ते हुए 40 फुट नीचे जा गिरी। इस हादसे में दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मौत का शिकार हुए युवकों की शिनाख्त आकाश पुत्र अशोक कुमार निवासी दिबियापुर औरैया और अमित कुमार निवासी कानपुर देहात के तौर पर हुई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के बाद दोनों युवकों के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News