इलेक्शन से पहले बड़ा फेरबदल- 47 आईपीएस अफसरों के तबादले
अलावा भोपाल ग्रामीण के आईजी अभय सिंह और डीआईजी मोनिका शुक्ला का भी शासन द्वारा ट्रांसफर किया गया है।;
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने से पहले मध्यप्रदेश शासन की ओर से बडे पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। मध्य प्रदेश शासन ने 11 जनपदों के पुलिस अधीक्षक भी इस फेरबदल के चलते बदल दिए हैं।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन की ओर से किए गए 47 आईपीएस अफसर के तबादलों के अंतर्गत 11 जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदल दिया गया है।
शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक राज्य के अशोकनगर, खंडवा, डिंडोरी, सिंगरौली, शिवपुरी, खरगोन, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, शिवपुरी एवं निवाड़ी के पुलिस अधीक्षकों का तबादला करते हुए इन्हें इधर से उधर भेजा गया है।
इनके अलावा भोपाल ग्रामीण के आईजी अभय सिंह और डीआईजी मोनिका शुक्ला का भी शासन द्वारा ट्रांसफर किया गया है।
भोपाल के डीसीपी क्राइम श्रुति कीर्ति सोमवंशी को दमोह का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनके स्थान पर आईपीएस अफसर अखिल पटेल को डीसीपी क्राइम के पद पर नियुक्ति की गई है। तबादला किए गए 47 आईपीएस अफसरों की सूची इस प्रकार है.......
रिपोर्ट चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश