कानपुर हिंसा में फरार उपद्रवियों पर होगी बड़ी कार्यवाही- सभी की कुर्की

इन आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित करते हुए इनकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी चल रही है।;

Update: 2023-02-19 10:03 GMT

कानपुर। महानगर के नई सड़क इलाके में हुई हिंसा के मामले में फरार नामजद 19 उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की ओर से अब बड़ी कार्यवाही की तैयारी कर दी गई है। इन उपद्रवियों की पहचान नई सड़क पर हुए बवाल में सीसीटीवी फुटेज एवं चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर की गई है। अब इन आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित करते हुए इनकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी चल रही है।

महानगर की नई सड़क पर पिछले दिनों हुई हिंसा के मामले में फरार 19 उपद्रवियों के खिलाफ अब कुर्की की कार्रवाई किए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है‌ जावेद कुरेशी, सबलू, अकील खिचड़ी, परवेज, इखलाक अहमद आदि पर इनाम घोषित कर इन सभी के पोस्टर पुलिस और प्रशासन द्वारा अब महानगर और इलाके में लगवाए जा रहे हैं।

कानपुर में हुई हिंसा के मामले में अभी तक तकरीबन 50 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। बवाल में फरार उपद्रवियों के गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद चलाये गए धरपकड़ अभियान के बाद भी हाथ नहीं लगने पर फरार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से कुर्की का आदेश लेकर पुलिस कार्यवाही की तैयारी में लगी हुई है। नई सड़क बवाल में सबलू और अकील चिकना का भी नाम है, इनकी तलाश विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में दर्ज महिला के प्लाट पर कब्जे की नियत में आगजनी मामले में भी पुलिस को है।

Tags:    

Similar News