लापरवाही पर बड़ा एक्शन चार थानों के थानेदार एक साथ किए गए सस्पेंड
पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले को लेकर जांच की जिम्मेदारी डीएसपी हेड क्वार्टर को सौंपी गई है।
रेवाड़ी। ज्वेलर्स लूट कांड को लेकर बरती गई लापरवाही के सिलसिले में जारी किए गए नोटिस का जवाब नहीं देने पर चार थानों के SHO को एक साथ सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से लापरवाही को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत रेवाड़ी में हुए ज्वेलर्स लूटकांड में लापरवाही बरतने को लेकर एक साथ चार पुलिस थानों के SHO सस्पेंड कर दिए गए हैं।
निलंबित किए गए थानेदारों में बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहडाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद शामिल है।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित की ओर से सस्पेंड किए गए चारों थानेदारों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले को लेकर जांच की जिम्मेदारी डीएसपी हेड क्वार्टर को सौंपी गई है।