मुख्तार के करीबी पर बड़ी कार्रवाई- गैंगस्टर की इतने करोड़ की संपत्ति कुर्क

उसके करीबी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर की तकरीबन 14.20 करोड रूपये की संपत्ति कुर्क कर ली है

Update: 2022-10-12 11:17 GMT

गाजीपुर। कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में जुटी पुलिस ने अब उसके करीबी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर की तकरीबन 14.20 करोड रूपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। कुर्क की गई संपत्तियों में माफिया के करीबी की चार भू-संपत्तियां भी शामिल है।

बुधवार को गाजीपुर पुलिस द्वारा माफिया सरगना मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य गणेश मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्तार अंसारी के सहयोगी गणेश दत्त मिश्रा के नाम से रजनीपुर देहात में आराजी संख्या 113 में 153 वर्ग मीटर भू-संपत्ति के अलावा 76.2 वर्ग मीटर भू-संपत्ति, कपूरपुर एंड एजेंट तहसील में 0.207 हेक्टेयर संपत्ति जिसमें क्रेता गणेश दत्त मिश्रा द्वारा कुछ जमीन की बिक्री के बाद बच गई संपत्ति को पुलिस द्वारा कुर्क किया गया है।

गैंगस्टर की जप्त की गई संपत्ति की कुल कीमत 14 करोड़ 20 लाख रुपए होना बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया है कि गैंगस्टर के खिलाफ कुर्की की यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई है।

कुर्की की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस मौके पर ही मौजूद रही। कुर्की की कार्रवाई करने से पहले पुलिस द्वारा बाकायदा गांव भर में डुगडुगी बजवाई गई थी।

Tags:    

Similar News