भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई- वसूली भाई दो दरोगा एवं एक सिपाही सस्पेंड
निलंबित किए गए दरोगा तथा सिपाही के खिलाफ कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी को मामले की जांच सौंपी गई है।
आगरा। पुलिस कमिश्नर की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत वसूली भाई बने दो दरोगाओं के साथ एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए दरोगा तथा सिपाही के खिलाफ कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी को मामले की जांच सौंपी गई है। शुरुआती जांच में पुलिस चौकी इंचार्ज और उसके साथी दरोगा तथा एक सिपाही पर वसूली के आरोप सही होना पाए गए हैं। डीसीपी की जांच में एक दरोगा को क्लीन चिट दे दी गई है।
पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने ट्रक मालिक ऋषभ परमार की शिकायत पर डीसीपी सूरज राय के माध्यम से कराई जांच के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस चौकी पदम प्राईड के चौकी इंचार्ज उसके साथी दरोगा और एक सिपाही पर लगे वसूली के आरोप सही होना पाए गए हैं। ट्रक मालिक ने पदम प्राईड चौकी प्रभारी गौरव राठी, एसआई नीरज कुमार और सिपाही रवि कुमार के ऊपर अवैध रूप से 20000 रुपए की वसूली करने के आरोप लगाए थे।
डीसीपी की प्रारंभिक जांच के बाद तीनों दोषी होना पाए गए हैं। डीसीपी ने बृहस्पतिवार की देर रात जब अपनी जांच रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी तो उन्होंने दोषी होना पाए गए दोनों दरोगाओं तथा सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।इससे पहले भी चौकी क्षेत्र पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही हो चुकी है।