बड़ी कार्रवाई- लाखों रूपये व भारी माल के साथ पकड़ें 36 आरोपी

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।

Update: 2022-03-27 15:57 GMT

कासगंज। पुलिस अधीक्षक रोहन बोत्रे के निर्देशन में थाना ढोलना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में बाइक, मोबाइल व लाखों रूपये सहित अवैध असलहें बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि विगत काफी दिनों से जनपद में जुआ/सट्टा होने की शिकायतें पुलिस को प्राप्त हो रही थी, जिसकी रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक रोहन बोत्रे के निर्देशानुसार क्षेत्रधिकारी सहावर अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो जनपद में जुए व सट्टे को रोकने के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही करेगी।


इसी क्रम में विशेष टीम को मुखबिर की माध्यम से ग्राम नगला रज्जी में कीर्तिराम पुत्र डूगर सिंह के घर के अंदर हार जीत की बाजी लगाकार अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। गठित पुलिस टीम द्वारा थ्ज्ञाना प्रभारी ढोलना एवं उनकी टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दबिश देकर अवैध रूप से जुआ खेलते हुए 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 114260 रूपये नकद, 19 मोबाइल, 22 दो पहिया वाहन, 6 ताश की गड्डी, एक किलोग्राम अवैध गांजा, तीन तमंचा 315 बोर मय 4 कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस बरामद किये हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना ढोलना के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामप्रकाश गौतम, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, लाखन सिंह, महिला उपनिरीक्षक रेखा गोस्वामी, हैड कांस्टेबल हरिओम सिंह, दीपक सिंह, राजवीर सिंह व कांस्टेबल अजीत सिंह शामिल रहे।

Tags:    

Similar News