गनर पर गोली चलाने वाला भोला पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है।
मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम ने दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए शिवम चौहान की कार पर बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में घायल हुए गनर के सनसनीखेज मामलें का खुलासा करते हुए एक बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। यह वारदात दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के चलते अंजाम दी गयी थी। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है।
मैनपुरी थाना क्षेत्र के भौगांव इलाके के गांव बरोली के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जें से एक बाईक और देशी पिस्तौल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए है। गांव के समीप किसी वारदात को अंजाम देने के लिये इकट्ठा हुए बदमाशों ने पुलिस दल पर मुठभेड़ के दौरान फायरिंग भी की, बचाव में पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश पुलिस के हत्थें चढ़ गया। इस दौरान दो बदमाश पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से भाग जाने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश पुलिस टीम काॅम्बिंग कर उन्हें दबोचने का प्रयास कर रही है। मुठभेड़ में घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश 50 हजार व एक लाख रूपये के ईनामी बदमाशों का साथी फर्रूखाबाद का भोला राठौर निकला। थाने लाकर गई पूछताछ में भोला राठौर ने बताया कि इसी माह की 6 नवम्बर को थाना कोतवाली क्षेत्र में शिवम चौहान की कार पर की गई फायरिंग की वारदात शिवम चौहान और गुड्डू चौहान के बीच चल रही आपसी रंजिश के चलते गुड्डू चौहान व आशु गौर गैंग ने अंजाम दी थी, जिसमें गुड्डू और आशु के अलावा भोला राठौर, सर्वजीत यादव, सुदेश लोदी, पीयूष उर्फ चिकना उर्फ बाबा भी शामिल थे।
इस पूरी घटना को 9 ज्ञात व 4-5 अज्ञात यानि कुल 13-14 लोगों ने अंजाम दिया था। गुड्डू पर 50 हजार रूपये और आशु गौर पर एक लाख रूपये का ईनाम घोषित है। भोला राठौर ने स्वीकारा कि घटना के दिन की गई रेकी में उनसे बहुत बड़ी चूक हुई थी। उन्हें उम्मीद थी कि उन्होंने जिस गाड़ी पर फायरिंग की थी, उसमें शिवम चौहान मौजूद है लेकिन वारदात के समय गाड़ी में शिवम चौहान की जगह सादी वर्दी में गनर हरवेन्द्र मौजूद था। जिसे उन्होंने शिवम चौहान समझकर गालियां बरसाई थी। इस घटना में घायल हुए गनर हरवेन्द्र का अभी भी आगरा में इलाज चल रहा है।
एसपी अजय कुमार ने भोला राठौर को गिरफ्तार कर मामले का सटीक खुलासा करने पर पुलिस टीम को 25 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है।