SSP जाते जाते कर गए तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर

विपिन टाडा आज बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।

Update: 2024-06-26 06:02 GMT

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ट्रांसफर होने के बाद जाते-जाते जिले के तीन सिपाहियों को लाइन में हाजिर होने का आदेश जारी कर गए हैं। जिसके चलते लाइन हाजिर किए गए तीनों पुलिसकर्मी अब एसएसपी को जीवन भर याद रखेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने मंगलवार की देर रात तीन सिपाहियों को लाइन में हाजिर होने का आदेश जारी किया है। ट्रांसफर होने के बाद जिले से जाने से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने लोहिया नगर थाने में सिपाही योगेश मावी, एसओजी में तैनात बबलू चावडा और विजय कुमार को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया है।

उल्लेखनीय है की शासन की ओर से बीते दिन किए गए फेरबदल के तहत मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का सहारनपुर तबादला किया गया है। उधर सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा को शासन की ओर से मेरठ का कप्तान बनाकर भेजा गया है। जानकारी मिल रही है कि मेरठ के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाए गए विपिन टाडा आज बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।Full View

Tags:    

Similar News