बस्ती पुलिस ने तस्करों को दबोचा- बरामद किया 40 किलो गांजा
थाना हरैया व एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को दबोच लिया
बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्ताव के निर्देशन में थाना हरैया व एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरैया थाना पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर महुघाट आशीर्वाद होटल के पास से पश्चिमी चम्पारण(बिहार) निवासी दो तस्करों डब्लू और सन्तोष को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार तस्करों के कब्जे एवं निशादेही पर लगभग 06 लाख रूपये कीमत का 40 किलो गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हरैया प्रभारी निरीक्षक विन्द्रेश्वरी मणि त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी निरीक्षक मुत्युज्ज्य पाठक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैया लाल पांउेय, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल आदित्य पांडेय, राम सुरेश यादव, बुद्धेश कुमार, दिलीप कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार एसओजी, थाना हरैया से कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, विनोद मौर्या, सौरभ यादव, जितेन्द्र साहनी शामिल रहे।