बहराइच हिंसा- रामगोपाल का एक हत्यारोपी गिरफ्तार- नेपाल भागने की...
रामगोपाल की हत्या में नामजद 6 लोगों में से एक दानिश नेपाल भागने की फिराक में था।
बहराइच। बहराइच में हिंसा का कारण बनी राम गोपाल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किया गया दानिश उर्फ राजा पुलिस की आंखों में धूल झोंककर नेपाल भागने की दौड़ धूप में लगा था।
बृहस्पतिवार को बहराइच में हिंसा की घटना के पांचवें दिन भी प्रभावित इलाकों में जगह-जगह और तैनात है। हिंसा और आगजनी की घटनाएं फिलहाल पूरी तरह से रुक गई है, लेकिन माहौल अभी तक पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया है। जिसके चलते लोग अभी अपने घरों से बाहर निकलने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं।
प्रशासन हालातों को तेजी के साथ सामान्य बनाने के प्रयासों के अंतर्गत स्कूल कॉलेज खुलवा दिए हैं, लेकिन माता-पिता और अन्य अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल कॉलेज में भेजने का साथ नहीं दिखा रहे हैं।
प्रशासन की ओर से दुकानों को लगातार खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कारोबारी अभी दुकान खोलने के इच्छुक नहीं है। इस बीच रविवार को हुई हिंसा के दौरान की गई रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा नामजद आरोपी दानिश उर्फ राजा उर्फ साहिर को गिरफ्तार किया गया है। हरदीप थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया है कि रामगोपाल की हत्या में नामजद 6 लोगों में से एक दानिश नेपाल भागने की फिराक में था।