बहराइच हिंसा- नेपाल बॉर्डर पर सरफराज व तालिब का एनकाउंटर
तालिब को बॉर्डर पर हांडा बसेहरी नहर के पास अपना जाल फैलाते हुए चारों तरफ से घेर लिया।
बहराइच। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान गोली मारकर की गई राम गोपाल की हत्या के पांचवें दिन नेपाल के बॉर्डर पर हुए एनकाउंटर में आरोपी सरफराज एवं तालिब को पुलिस की गोली लग गई है।
बृहस्पतिवार को बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान रविवार को रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाने के आरोपी सरफराज खान एवं तालिब का पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर एनकाउंटर कर दिया है।
रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का दूसरे नंबर का बेटा सरफराज खान और तालिब नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन पीछा कर रही पुलिस ने सरफराज एवं तालिब को बॉर्डर पर हांडा बसेहरी नहर के पास अपना जाल फैलाते हुए चारों तरफ से घेर लिया।
इस दौरान जब दोनों आरोपी पुलिस पर गोलियां चलाते हुए मौके से भागने लगे तो घेराबंदी करने वाली पुलिस ने सरफराज एवं तालिब का एनकाउंटर कर दिया है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि एनकाउंटर में पुलिस की गोली का निशाना बने सरफराज की गोली चलाते हुए एक तस्वीर एक दिन पहले ही सामने आई थी।