बुरे फंसे स्वामी प्रसाद-चलेगा मुकदमा- पुलिस ने शासन से मांगी अनुमति

उत्तर प्रदेश के CM योगी पार्ट-1 सरकार में पावरफुल मंत्री रहे मौजूदा सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बुरी तरह से फंस गए हैं।

Update: 2023-05-03 05:49 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्ट-1 सरकार में पावरफुल मंत्री रहे मौजूदा सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बुरी तरह से फंस गए हैं। पुलिस ने शासन को चिट्ठी भेजकर सपा नेता के खिलाफ केस चलाने के लिए अनुमति मांगी है।

राजधानी लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 295 तथा 153 के अंतर्गत मुकदमा चलाने की पुलिस द्वारा शासन से अनुमति मांगी गई है। शासन को लिखी चिट्ठी में पुलिस की ओर से कहा गया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 196 के अंतर्गत मुकदमा चलाने की अनुमति दी जाए। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज है और पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर रखी है। हजरतगंज पुलिस ने इस बाबत स्वामी प्रसाद मौर्य को भी नोटिस भेजा है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों श्री रामचरित मानस की चौपाइयों पर विवादास्पद बयान देने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सोशल मीडिया समेत अन्य सभी संचार माध्यमों पर सुर्खियां बटोरने में सफल हुए थे  स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन कर उन पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई थी।

Tags:    

Similar News