बुजुर्ग को सोते समय जिंदा जलाने की कोशिश
ज्वलशील पदार्थ छिड़कर आग लगा जिंदा जलाने की कोशिश। बुरी तरह से झुलसी हुई हालत में राजेंद्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में बुधवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति को सोते समय जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छितौना गांव निवासी राजेंद्र यादव (60) अपने 'पाही' पर सो रहा था कि रात करीब दो बजे अज्ञात व्यक्ति ने उन पर कोई ज्वलशील पदार्थ छिड़कर आग लगा जिंदा जलाने की कोशिश की। बुरी तरह से झुलसी हुई हालत में राजेंद्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिवार वालों ने घटना के पीछे कोई तात्कालिक कारण या किसी व्यक्ति से कोई रंजिश होने से इनकार किया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।