पुर ब्लॉक प्रमुख पर हमला- एक्स एमएलए के चार बेटों पर लगा गैंगस्टर

बसपा के विधायक रहे स्वर्गीय हाजी अलीम के चार पुत्रों समेत 20 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।;

Update: 2023-02-03 09:41 GMT
पुर ब्लॉक प्रमुख पर हमला- एक्स एमएलए के चार बेटों पर लगा गैंगस्टर
  • whatsapp icon

बुलंदशहर। ब्लॉक प्रमुख रहे हाजी यूनुस पर हुए हमले के मामले में पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत बसपा के विधायक रहे स्वर्गीय हाजी अलीम के चार पुत्रों समेत 20 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। बड़े पैमाने पर की गई इस कार्रवाई से अब अपराध के क्षेत्र में अपना दखल बनाए लोगों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को जनपद पुलिस की ओर से पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस पर हुए हमले के मामले में बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे मरहूम हाजी अलीम के चार पुत्रों अनस, असद, जैद और दानिश समेत 20 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।

पूर्व विधायक के बेटों के अलावा हारिस निवासी शाह नगर अगौता, हाल निवासी अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर, सहान, प्रशांत उर्फ भूरा, सुनील उर्फ टिल्लू, लखन, नीतीश भाटी उर्फ धोनी, जीत सिंह उर्फ जीतू उर्फ जितेंद्र, आसिफ उर्फ आशीष उर्फ बंसल, दीपक नागर, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद बिलाल, अंकित पोसवाल उर्फ अरविंद उर्फ जितेंद्र, कपिल, अखलाकुर्रहमान, इकबाल तथा नवेद उर्फ नावेद के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। इनमें से कुछ आरोपी मौजूदा समय में जमानत पर बाहर आए हुए हैं।

Tags:    

Similar News