पत्रकार की कार पर हमला- भाजपाईयों ने फेंकी स्याही तोड़े गाड़ी...

64 साल के पत्रकार निखिल वागले की गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया है।

Update: 2024-02-10 08:11 GMT

पुणे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल करते हुए पत्रकार की गाड़ी पर हमला बोल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लालकृष्ण आडवाणी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार की गाड़ी के शीशे तोड़फोड़ करते हुए चकनाचूर कर दिए और उनके ऊपर स्याही भी फेंकी।

महाराष्ट्र के पुणे में 64 साल के पत्रकार निखिल वागले की गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया है।

हमले की यह वारदात शुक्रवार की देर रात उस समय अंजाम दी गई है जब पत्रकार निखिल वागले सिंगर रोड इलाके में आयोजित निर्भय बानो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। राष्ट्र सेवादल की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में पत्रकार जिस समय शामिल होने के लिए अपनी गाड़ी में जा रहे थे उस समय उनकी गाड़ी में पत्रकार के अलावा दो अन्य लोग भी मौजूद थे।

जैसे ही पत्रकार की गाड़ी खड़ौंजी बाबा चौक पर पहुंची तो उसी समय वहां पर पहले से ही जमा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार की गाड़ी को घेर लिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पत्रकार के ऊपर स्याही भी फेंकी गई। मौके पर मौजूद पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच किसी तरह पत्रकार को कार्यक्रम स्थल तक लेकर पहुंची।        

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के कोपभाजन का शिकार बने पत्रकार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लालकृष्ण आडवाणी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक्स पर टिप्पणी कर दी थी। इसे लेकर भाजपा नेता सुनील देवधर की ओर से वागले के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

Tags:    

Similar News