ATM कार्ड फ्रॉड करने वाला शातिर अरेस्ट- हजारों की नगदी ATM एवं...
आरोपी ने बताया है कि ऐसे लोगों के ATM से जाने के बाद उनके कार्ड से धनराशि निकालता था।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले शातिरों के खिलाफ चलाएं रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करते हुए पैसे निकालने के मामले का सफल अनावरण करते हुए शत प्रतिशत बरामदगी के साथ फ्रॉड करने वाले को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से फ्रॉड के माध्यम से निकाली गई 55000 की नगदी, विभिन्न बैंकों के 40 एटीएम कार्ड तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं।
रविवार को एसपी देहात आदित्य बंसल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह व थाना प्रभारी शाहपुर ब्रजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में आज थाना शाहपुर पुलिस द्वारा ATM कार्ड धोखाधडी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए उ0नि0 गजेन्द्र सिंह, उ0नि0 विमल कुमार, है0का0 सचिन तथा का0 राघवेन्द्र सिंह की टीम ने जमशेद पुत्र शौकत अली निवासी बाबरी निकट जामा मस्जिद थाना बाबरी, शामली को कसेरवा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात में बताया है कि पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी से निकाले गये 55 हजार रुपये नगद, विभिन्न बैंकों के 40 ATM कार्ड, अवैध शस्त्र, मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद की गयी। उन्होंने बताया है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एचपी देहात ने बताया है कि पकड़े गए साइबर अपराधी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त जमशेद ने बताया है कि वह ATM में पैसे निकालने आये बुजुर्ग, महिलाओं व सीधे-सादे लोग जो ATM का प्रयोग करना कम जानते है, उनको मदद का आश्वासन देते हुए उनका कार्ड व पिन ले लेता था तथा कार्ड को खराब बताकर उसी कार्ड से मिलता हुआ पुराना कार्ड दे देता था। आरोपी ने बताया है कि ऐसे लोगों के ATM से जाने के बाद उनके कार्ड से धनराशि निकालता था।