अतीक हत्याकांड के आरोपियों की 4 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर
अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर को अदालत ने आज 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर दे दिया है।;
प्रयागराज। पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर को अदालत ने आज 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर दे दिया है।
गौरतलब है कि अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की 3 शूटर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर ही तीनों शूटर ने आत्मसमर्पण कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था।
अतीक अतीक अहमद हत्याकांड में पूछताछ के लिए आज तीनों शूटर लवलेश, सनी और अरुण को अदालत में पेश कर 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी गई थी। जिस पर अदालत ने तीनों शूटर की 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है। अब पुलिस तीनों से अतीक अहमद हत्याकांड के बारे में पूछताछ करेगी।