कोतवाली देहात में असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Update: 2021-03-11 14:46 GMT

एटा। उत्तर प्रदेश की एटा जिला पुलिस ने कोतवाली देहात क्षेत्र से असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए।


पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात व क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए लालपुर काली नदी पुल के पास झाड़ियों से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो शातिर बदमाशों परौली सुहागपुर निवासी ललित और ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 26 निर्मित/अर्द्ध निर्मित विभिन्न बोर के तमंचे, 12 कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद किए गये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। गिरफ्तार ललित के विरूद्ध एटा जिले के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 07 अभियोग व ईश्वर के विरूद्ध विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 05 मामले दर्ज है। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News