SP अजय ने की क्रिमनल की करोड़ों की संपत्ति जब्त
अभी उनको चार्ज संभाले कुछ दिन ही हुए हैं। उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिये अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है।;
हरदोई। आईपीएस अजय कुमार को शासन ने 2 जून को हरदोई के पुलिस कप्तान की कमान सौंपी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक हरदोई के पद पर चार्ज लेते हुए पत्रकार वार्ता में अपराधियों को चेताया था। अभी उनको चार्ज संभाले कुछ दिन ही हुए हैं। उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिये अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। आज उन्होंने कुख्यात अपराधी, हिस्ट्रशीटर, गैंगस्टर एवं रजिस्टर्ड शराब माफिया सुभाष पाल की करोडों की सम्पत्ति जब्त की है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई से बदमाशों में हडकंप मच गया है।
गौरतलब है कि मजारिया हिस्ट्रीशीटर (18 ए) सुभाष पाल पुत्र शिवदयाल पाल एक माफिया बदमाश है। यह माफिया बदमाश ग्राम गड़रियनपुरवा, थाना सुरसा, जिला हरदोई का बासिंदा है। इसका गैंग डी 155 के नाम से पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। इस पर गैंगेस्टर ऐक्ट की दफा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए इस बदमाश द्वारा काली कमाई से बनाई गई करीब ढाई करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। सुभाष पाल द्वारा अपने आपराधिक जीवन के शुरूआती दिनों में हत्या और फिरौती हेतु अपहरण जैसी संगीन वारदातें अंजाम दी जाती थीं। परन्तु, इधर काफी दिनों से यह अपमिश्रित जहरीली शराब का सौदागर बनकर अकूत प्रॉपर्टी बनाने में जुटा हुआ था। इस कुख्यात बदमाश की जब्त की गई प्रापर्टी में इसकी गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, कई वाहन व प्लॉट शामिल हैं। जिसकी बाजार कीमत करोड़ों में है। नवागत हरदोई पुलिस कप्तान अजय कुमार ने मौके पर खुद जाकर कुर्की की कार्यवाही कराई और जनपद के तमाम अपराधियों एवं माफियाओं को सुधर जाने की कड़ी चेतावनी भी दी है।