श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट में लाखों का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरफ्तार
आरोपियों के पास से अन्य सामान के साथ-साथ 8 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किये हैं।
अयोध्या। श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट में जमा धनराशि को फर्जी चैक के आधार पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर निकालने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से अन्य सामान के साथ-साथ 8 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किये हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या दीपक कुमार के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में अयोध्या कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को आज एक और सफलता हाथ लगी। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर राम की पैड़ी से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि विगत 9 दिसम्बर को श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के एकाउंट से फर्जी चैक पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर 6 लाख रुपये निकाले जाने के संबंध में उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
आरोपियों ने अपने नाम प्रशांत महावल शेट्टी पुत्र महाबल शेट्टी निवासी महापला हाऊस रूम नं. 35 थर्ड फ्लोर बाजार गेट थाना फोर्ट मुम्बई, विमला लल्ला पुत्र भगवान दास लल्ला निवासी प्रिमिया जेविंग फ्लैट नं. 404 लैथा लेक सोर ग्रीन थाना डोमिबली ट्रस्ट जनपद थाणे, शंकर सीताराम गोपाले पुत्र सीताराम गोपाले निवासी 54/56 बोरा बाझार स्ट्रीट मराठी स्कूल के पास थाना एमआरए कोलासा मुम्बई, संजय तेजराज जैन पुत्र तेजराज जैन निवासी 9 मुखर्जी हाऊस सुभाष रोड विष्णु नगर जनपद थाणे मुम्बई बताये। आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, एक चैक बुक कोटक महिन्द्रा बैंक, 2 एटीएम, 1 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड बरामद किया हैं। आरोपियों को गिफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र मिश्रा, जगन्नाथ मणि त्रिपाठी, कांस्टेबिल अभिषेश प्रताप सिंह, विजय गुप्ता, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, लल्लू यादव शामिल रहे।