SSP की एक और बड़ी उपलब्धि- टाइगर गैंग का भंडाफोड़
तकरीबन 20 लाख रुपए से भी अधिक की कीमत के दो दर्जन चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय की अगुवाई में थाना कर्नलगंज एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त पुलिस टीम ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए वाहन चुराने और उनके फर्जी कागजात तैयार करने में माहिर कुख्यात टाइगर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए आधा दर्जन शातिर कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर तकरीबन 20 लाख रुपए से भी अधिक की कीमत के दो दर्जन चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया है कि पिछले काफी समय से महानगर के थाना कर्नलगंज और थाना सिविल लाइन इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बाइक चोरी की इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए थाना कर्नलगंज और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम गठित कर उसे बाइक चोर गिरोह के पर्दाफाश का जिम्मा सौंपा था।
दोनों थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरागरसी करते हुए वाहन चोर गिरोह के मुखिया का पता निकाला। जिसके चलते बीएससी की पढ़ाई कर रहे वाहन चोर गिरोह के सरगना विवेक पाल उर्फ टाइगर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा जो अपने गैंग के सदस्यों से बाइक एवं अन्य वाहन चोरी कराते हुए पिक्सल लैब नामक एंडॉयड ऐप के माध्यम से फर्जी आरसी तैयार कर उन वाहनों को 25 से 30 रूपये के दाम से गांव के लोगों को बेच देता था।
पुलिस ने विवेक पाल उर्फ टाइगर की गिरफ्तारी के बाद उसके गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया। गहनता से पूछताछ किए जाने पर पुलिस ने वाहन चोरी में माहिर शातिर बदमाशों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर खड़ी दो दर्जन यानी 24 बाइक बरामद की। पूछताछ के दौरान पता चला कि विवेक पाल उर्फ टाइगर ने पहले मनीष को अपने गैंग के साथ जोड़ा था। विवेक और मनीष आपस में मिलकर चोरियां करते थे और फर्जी कागजात के सहारे उन्हें अच्छे दामों पर गांव के लोगों को बेच देते थे।
आहिस्ता आहिस्ता दोनों ने 6 बदमाशों वाला टाइगर गैंग खड़ा किया और तेजी के साथ महानगर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवेक पाल उर्फ टाइगर को गिरफ्तार करते हुए टाइगर गैंग का भंडाफोड़ करने वाली थाना कर्नलगंज और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम को 25- 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।