हुई घेराबंदी-पुलिस से बचने को पशु तस्करों ने लगा दी नदी में छलांग
पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी का पता चलते ही पशु तस्करों ने डर के कारण नदी के पानी में छलांग लगा दी
चंदौली। पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी का पता चलते ही पशु तस्करों ने डर के कारण नदी के पानी में छलांग लगा दी। पानी में डूब रहे पशु तस्करों को बचाने के लिए पुलिस की ओर से ग्रामीणों की मदद से राहत अभियान शुरू किया गया। पानी से निकाले गए 5 पशु तस्करों को पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले गई है। जिनके कब्जे से दो पिकअप में भरे तकरीबन 10 से भी ज्यादा गोवंश बरामद हुए हैं।
मंगलवार की सवेरे थाना साहबगंज पुलिस को जानकारी मिली कि कर्मनाशा नदी पुल के रास्ते से होते हुए तस्कर पशुओं को लेकर बिहार जाने वाले हैं। इस जानकारी के मिलते ही सजग हुई पुलिस ने कर्मनाशा नदी पुल के इर्द-गिर्द पहुंचकर पशु तस्करों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर ली। जैसे ही पशु तस्कर वहां पर पहुंचे तो पुलिस उनके पीछे लग गई। पुलिस के हाथों खुद को घिरता हुआ देखकर पशु तस्कर एक-एक करके धड़ाम से नदी में छलांग लगा गए। जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस मामले को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से राहत अभियान शुरू करते हुए पानी में समा रहे सभी तस्करों को एक-एक करके बाहर निकाला। पुलिस पानी से निकालने के बाद गिरफ्तार किए गए सभी पशु तस्करों को लेकर थाने गई और कार्यवाही शुरू कर दी तस्करों की। दो पिकअप गाड़ियों के भीतर से तकरीबन 11 गोवंश बरामद हुए हैं। जिन्हें कटान के लिए ले जाया जा रहा था। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस के डर से पशु तस्करों ने नदी में छलांग लगाई है। अभी कुछ महीने पहले ही चकिया थाना क्षेत्र में पुल पर की गई पुलिस की घेराबंदी को देखकर पशु तस्करों ने नदी में छलांग लगा दी थी। जिसमें 3 पशु तस्करों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी।