संभल में उग्र भीड़ का तांडव- किया जमकर पथराव- फूंक डाली गाड़ियां
हालात अभी तक बेकाबू है और पथराव करने वाली भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।
संभल। जामा मस्जिद के सर्वे के मामले को लेकर हुए बवाल में इकट्ठा हुई भीड़ ने पुलिस और सर्वे टीम पर पथराव कर दिया। मामला इस कदर पहुंच कि पुलिस ने पहले आंसू गैस गोले दागे और फिर लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड दिया। हालात अभी तक बेकाबू है और पथराव करने वाली भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।
रविवार को संभल में मस्जिद के सर्वे मामले को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए सवेरे पहुंची टीम को देखकर आसपास के मुस्लिम समुदाय के सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने छुट्टी के दिन इतनी जल्दी सर्वे किए जाने का विरोध किया।
थोड़ी ही देर में तकरीबन हजारों लोगों की मस्जिद के बाहर पहुंच गई और वह मस्जिद के अंदर जाने लगी, पुलिस ने जब भीड़ को रोकने की कोशिश की तो उत्तेजित भीड ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।
अचानक हुए पथराव के बाद बैक फुट पर आई पुलिस जान बचाने को वहां से भाग पड़ी। बाद में अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर उन्मादी भीड़ पर लाठी चार्ज कर दिया। इस बीच कुछ लोगों ने भीड़ के पीछे से जब पथराव कर दिया तो लोगों को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
पथराव की चपेट में आकर पुलिस अधीक्षक के पीआरओ घायल हो गए हैं।
भीड़ ने आगजनी का सहारा लेते हुए एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस शांति व्यवस्था की अपील कर रही है, लेकिन उन्मादी भीड़ बेकाबू होकर हालात सुधरने नहीं दे रही है।