गेट के पास रखी पुलिस की एक अहम धरोहर चोरी- हेरिटेज तोप को ही...

आजादी से पहले की होना बताई जा रही इस हेरिटेज तोप को प्रदर्शन के लिए गेट के पास रखा गया था।

Update: 2023-05-20 07:37 GMT

चंडीगढ़। स्वयं को प्रदेशवासियों की सुरक्षा में 24 घंटे सजग एवं तैनात रहने का दावा करने वाली पंजाब आर्म्ड पुलिस अपनी बेशकीमती धरोहर को ही सुरक्षित नहीं रख सकी है। प्रदर्शनी के लिए गेट के पास रखीं 3 फीट लंबी एवं तकरीबन 300 किलो वजन की हेरिटेज तोप बदमाश चोरी करके ले गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया। हेरिटेज तोप को चोरी कर फरार हुए बदमाशों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है।


चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित पंजाब आर्म्ड पुलिस के 82 बटालियन की जिओ मेस के गेट के समीप तकरीबन 3 फीट लंबी और 300 किलो वजन की भारी-भरकम हेरिटेज तोप चोरी चली गई है। आजादी से पहले की होना बताई जा रही इस हेरिटेज तोप को प्रदर्शन के लिए गेट के पास रखा गया था।Full View

तकरीबन एक दशक से भी अधिक समय से पंजाब आर्म्ड पुलिस के 82 बटालियन जिओ मेस के पास रखी हेरिटेज टोप के चोरी होने पर थाना सेक्टर-3 पुलिस ने आईपीसी की धारा 389 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी गई तोप एवं बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News