चोरों का कमाल- टूर्नामेंट के बीच स्टेडियम से चोरी किया लाखों का माल

रोशनी के लिए लगे जनरेटर की बैटरी एवं फाइबर केबल समेत कई अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया है।

Update: 2023-02-27 09:06 GMT

नई दिल्ली। कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान को अब चोर, उचक्के और बदमाश भी झटका देने में लग गए हैं। सुपर लीग के दौरान हुई अजीबोगरीब घटना के अंतर्गत टूर्नामेंट के बीच गद्दाफी स्टेडियम में लगे सीसीटीवी कैमरे, स्टेडियम में रोशनी के लिए लगे जनरेटर की बैटरी एवं फाइबर केबल समेत कई अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया है।

सोमवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी चोरों ने एक अजीबोगरीब घटना को अंजाम देते हुए गद्दाफी स्टेडियम से लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी मिल रही है कि गद्दाफी स्टेडियम में लगे सीसीटीवी कैमरे, स्टेडियम में रोशनी के लिए लगाएंगे जनरेटर की बैटरी और सीसीटीवी कैमरों की फाइबर केबल के साथ कुछ अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है।

चोरी हुई वस्तुओं की कीमत तकरीबन 10 लाख पाकिस्तानी रुपए से ज्यादा होना बताई जा रही है। पाक मीडिया के मुताबिक गद्दाफी स्टेडियम के अफसरों ने चोरी के इस बड़े मामले की शिकायत गुलबर्ग पुलिस स्टेशन को दी है।

Tags:    

Similar News