भड़काऊ भाषण का आरोप- BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती से पुलिस की पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें सत्ता परिवर्तन ना होने से अब बढ़ती जा रही है।
कोलकाता। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल होकर केसरिया झंडा थामने वाले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें सत्ता परिवर्तन ना होने से अब बढ़ती जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए विवादास्पद भाषण को लेकर पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। विवादित भाषण से संबंधित यह मामला मानिकलता पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।
बुधवार को कोलकाता पुलिस द्वारा बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज किए गए मामले को लेकर पूछताछ की गई। मिथुन के खिलाफ मानिकलता पुलिस स्टेशन में विवादित भाषण से संबंधित मामला दर्ज किया गया था। हालांकि अपने खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द किए जाने की मांग को लेकर भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने पुलिस को मिथुन चक्रवर्ती से इस मामले में पूछताछ करने का निर्देश दिया था। इसी सिलसिले में पुलिस द्वारा उनसे वर्चुअली पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होते ही बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ कड़े तेवर अपनाए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान हुए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि मैं एक नंबर का कोबरा हूं। यदि डस लूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे। उन्होंने आगे कहा था कि वह गरीबों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति नहीं, मनुष्य नीति करता हूं।
गौरतलब है कि 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थामा था। भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने ममता के खिलाफ एक के बाद एक बयान देकर राज्य की राजनीति गरमा दी थी। उनकी टिप्पणी पर टीएमसी ने थाने में भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवायी थी।